Tuesday, April 12, 2016

4:30 PM

6 Simple rules to eat healthy for a lifetime



If there is one thing that is a part of everyone's resolutions, New Year or otherwise, it is to be getting healthier and fitter. Regrettably, there is no miracle cure for this. The silver lining here is that a lifelong commitment to simple things will keep you in fairly good stead. Here are six simple rules to eat healthy for a lifetime... 
 
1 EAT WHEN HUNGRY
This sounds like a no-brainer right? Well, it is a no-brainer. Unfortunately, in our fastpaced, always-facing-a-screen kind of lifestyle, eating has become something we do on the side, like a background activity.Munching snacks while watching the telly and lunches spilling over the laptop keyboard sound familiar, right? So much so, that we have forgotten what it is to really experience hunger. This was the main reason people often like to fast -because it makes us conscious of our hunger.When you're really hungry, you can actually smell the food cooking two houses away from yours. That is the true power of hunger. It enables your senses to naturally gravitate towards food. The message here is to be mindful of your hunger and to feed the hunger consciously. No more mindless munching.

2 CHOOSE WATER OVER ANY OTHER BEVERAGE
Unless we're talking about babies, for whom the best beverage is their mum's breast milk, water is the best beverage there is. It has no calories, more importantly, no sugar, and does its job. The ever-expanding market for commercial beverages presents a tremendous attraction to children and youngsters, who want to pick these coloured aerated sweetened-to-death drinks over oh-so-boring water. It is a mindset we need to help change. Just cutting down on sweetened beverages can help people lose lots of excess weight and cut down the dangers of too much sugar consumption, insulin resistance and type 2 diabetes, to name a few.

3 LET VEGETABLES PLAY THE LEAD ROLE
In most meat-centric diets, vegetables are often given the stepmotherly treatment. Who on earth would want to eat boiled Brussel sprouts, broccoli or cabbage? Explore the various exciting cuisines in the world, create beautiful salads and vegetable dishes, mix and match various colours and textures and embrace the world of vegetables. There's fibre, antioxidants, minerals and so much nutrient density in veggies, that it's criminal to lose out on their goodness by not consuming enough of them. Eat your meat if that is your preference, but don't neglect the vegetables.

4 CHOOSE FOODS CLOSEST TO THEIR NATURAL FORM
Each morning, tons of urban people reach out for the box of cereal and milk for a quick breakfast. Ever wondered how far that cereal in the box has come from the real cereal grown in the fields? Look at the list of ingredients in most cornflakes brands and you'll see at least five ingredients, including a preservative called BHT. Don't eat anything your great-great-great grandmother wouldn't recognise as food. The next time you pick up a packet of bread from a supermarket shelf, you'll realise that even your grandmother won't recognise half of the ingredients as food, let alone your great-great-great grandmother. To put it simply, choose a whole grain over processed cereal. Choose real fruit plus plain yogurt over processed fruit yogurt. Choose real chicken over commercially sold chicken sausage and so on.

5 PORTION CONTROL
By labelling foods as fat-free, sugar-free, lowcal etc. the food industry has lured us into believing that if it is labelled healthy, it can be eaten with gay abandon. Extra virgin olive oil is great for health, but if you have a ladle full of dressing on your salad, it will add up eventually. There's a simple guide to estimating portion control with your hands. Protein or meat should not be larger than the size of your palm. Eat only as much carbs as will fit in your fist. The size of your thumb (knuckle to tip) is a good way to measure oil or fat. Open your palms and join them together, and you have a measure for vegetables. And dessert should be roughly a finger length. If your body has gradually gotten accustomed to the supersize culture, train it to accept normal quantities of food using these tricks. Using a small plate to eat food also helps.

6 EAT HEALTHY-ISH
Believe us, when we say, healthy-ish is a word these days. There was an interesting report recently that spoke about this latest trend.Put simply, it means if you are taking good food decisions most of the times, it is okay to indulge on the other occasions, like an 80-20 rule. This helps you stay true to yourself, without the unnecessary stress of dietary perfection. Eating healthy-ish allows us to stick to healthy eating commitments for life, rather than a fad that lasts a few months. It keeps us from beating ourselves up for eating that slice of cake on a birthday or enjoying ice creams with our kids in the summers. So remember this word, healthy-ish. It is a good one! These are my simple rules to eat healthy for a lifetime. Each of them quite small on their own, but they all add up to make a considerable difference to our health and well-being.





Thursday, April 7, 2016

4:11 PM

थकावट मिटाने के लिए दस खाद्य पदार्थ


सुस्ती और थकान

सुस्ती और थकान का असल मतलब उनसे पूछिए जिन्हें सुबह-सवेरे उठकर ऑफिस जाना पड़ता है। इतना ही नहीं, जिन्हें ऑफिस जाने से पहले घर का सारा काम भी करना पड़ता है। महिलाओं के साथ यह अधिकतम होता ही है, भले ही वे वर्किंग वुमेन क्यों ना हों, लेकिन सुबह घर का कार्य समाप्त करके ही उन्हें ऑफिस जाना पड़ता है।

थकान

चलिए हिम्मत करके ऐसे लोग सारा काम खत्म कर ऑफिस पहुंच भी जाते हैं, लेकिन पूरा दिन ऐसे कटता है मानो कोई जबर्दस्ती धक्का मार रहा हो और हमसे काम करवा रहा हो। पूरा दिन सुस्ती में निकल जाता है और शाम होते-होते तो शरीर की सारी ऊर्जा ही खत्म हो जाती है।

क्या किया जाए?


ऐसे ही दिन, हफ्ते, महीने निकल जाते हैं लेकिन यह ‘सिरदर्द’ सुस्ती हमारा पीछा नहीं छोड़ती। क्या किया जाए? कैसे फिट रहा जाए? क्या सुबह अलार्म लगाने से कुछ संभव होगा? या फिर व्यायाम करने से कुछ होगा? या फिर थोड़ी-थोड़ी देर बाद कॉफी-चाय पीने से फर्क पड़ेगा?

व्यायाम

अजी यदि हम व्यायाम करने लायक होते तो फिर सुस्ती की क्या बात थी। सुबह अलार्म लगाने से भी कोई फायदा नहीं होता, क्योंकि नींद के प्रेमी हम अलार्म को बजने तक नहीं देते, बस बार-बार बंद करते जाते हैं। लेकिन मजाल है कि बिस्तर से उठ जाएं!

खाद्य पदार्थों


चलिए चिंता मत कीजिए... यहां हम आपको कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें यदि आप अपने रोज़ाना के आहार में शामिल कर लेंगे तो थकान और सुस्ती आपके पास से भी गुजर ना सकेगी। लेकिन ध्यान रहे कि आम रोज़ाना इन्हें ग्रहण करें, क्योंकि एक-दो बार में यह खाद्य पदार्थ अपना जादू नहीं दिखा सकेंगे।

ब्राउन राइस

इस बात में कोई दो राय नहीं कि तला-भुना और ज्यादा तेल वाला भोजन करने से हमारा शरीर अंदरूनी रूप से थक जाता है। हमें ऐसे खाद्य पदार्थ चाहिए जो हमें चुस्ती प्रदान करें, इन्हीं में से एक है ब्राउन राइस। डॉक्टरों ने माना है कि ब्राउन राइस यानि कि भूरे रंग के चावल एनर्जी से भरे होते हैं इसलिए इन्हें कम से कम अपने लंच टाइम में जरूर शामिल करें।

शकरकंद

शकरकंद में कार्बोहाइड्रेट और बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो हमारे शरीर की थकान को काटता है। इसकी सबसे अच्छा बात तो यह है कि इसे आप चाहे किसी भी रूप में पकाएं, यह आपको फायदा ही देगी। चाहें तो बच्चों को उबली हुई शकरकंद पर मसाला डालकर खिलाएं या फिर इसे फ्राई भी सकते हैं।

शहद

शहद तो वैसे भी शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है, खासतौर से सर्दियों में शहद का अधिक प्रयोग किया जाता है। शहद में ना केवाल शरीर को ऊर्जा देने की क्षमता होती है, बल्कि साथ ही इससे बनने वाले लेप हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। त्वचा चमकने लगती है।

केला
फिट रहने के लिए हम फ्रूट्स का सहारा जरूर लेते हैं, इसलिए हर तरह के ना सही लेकिन केले को आप अपने रोज़ाना के आहार में अवश्य शामिल करें। शायद आप केले में मौजूद फ्लूकोज और फाइबर से डरते हों जो मोटापा बनाते हैं, लेकिन दिन में एक केला मोटापा नहीं बल्कि शरीर को एनर्जी देगा। इसलिए इसे जरूर खाएं...

अन्य फ्रूट्स

और फिर भी यदि आप केला खाने के इच्छुक नहीं हैं तो आप अन्य फ्रूट्स ट्राय कर सकते हैं। जैसे कि संतरा या फिर सेब, सेब के बारे में तो आपने सुना ही होगा – ‘एन एप्पल ए डे, कीप्स दि डॉक्टर अवे’।

पालक

वैसे तो हर तरह की हरी सब्जियां शरीर के लिए अच्छी ही होती हैं, यह हमें पोषण प्रदान करती हैं। लेकिन पालक से अधिक आयरन किसी भी अन्य खाद्य पदार्थ में नहीं होता। यह आयरन शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाने में सक्षम है, इसलिए रोज़ नहीं तो कम से कम हफ्ते में दो बार पालक का सूप या सब्जी कुछ भी ग्रहण कर सकते हैं।

बादाम

रूखे बादाम या रात में पानी में भिगोकर सुबह खाएं, कैसे भी लेकिन बादाम अवश्य खाएं। यह आपके दिमाग की नसों को एक्टिव बनाएगा और आप सुस्स्ती को भूल जाएंगे। वैसे भी बादाम हमारे बालों और त्वचा की चमक बढ़ाने के लिए भी अच्छा है।

सॉलमन मछली

यदि आप मांसाहारी हैं तो, आप सॉलमन मछली भी खा सकते हैं। हर प्रकार की मछली में आयरन की मात्रा भरपूर होती है, लेकिन सॉलमन मछली आयरन के मामले में सर्वश्रेष्ठ है।

अंडा

मछली के साथ-साथ अंडा भी एक अच्छा ऑप्शन है। कुछ लोग केवल अंडे खा लेते हैं, अन्य मांसाहारी पदार्थ नहीं खाते। उनके लिए अंडा एक अच्छा विकल्प है खुद को फिट एंड फाइन बनाने का।

दही

प्लेन दही, सब्जियां मिलाकर रायता बनाएं या फिर लस्सी बनाकर पी जाएं... लेकिन दिन में एक बार दही जरूर लें। हमारी राय यही होगी कि लंच टाइम में दही जरूर खाएं, फायदा होगा।
3:52 PM

ये 10 चीजें रात में शरीर के लिए होती हैं जहर




स्वस्थ मन और तन ही स्वस्थ काया का निर्माण करता है। स्वस्थ शरीर आपकी मानसिकता भी बदलता है। स्वस्थ शरीर आपके काम में परफेक्शन लाता है। इसके लिए यह जरूरी हो जाता है कि सेहत हमेशा दुरस्त रहे, लेकिन बदलती लाइफ स्टाइल और स्ट्रक्चर के कारण लोगों की सेहत बिगड़ रही है। दौर अब यह आ चुका है कि बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों तक एक कैटेगरी की बीमारी में शामिल हो चुके हैं। इस वर्ल्ड हेल्थ डे पर आइए जानते हैं कि हर वर्ग में किस तरह की बीमारी से घिरे हैं लोग, साथ ही सेहत के लिए कुछ समय निकालकर आप कैसे हैल्दी रह सकते हैं।
http://www.patrika.com/thumb/phpThumb.php?src=http://img.patrika.com/upload/images/2016/04/07/2-1460013967.jpg&w=646&h=416&hash=1460018358
1. पास्ता एक झट से तैयार होने वाला व्यंजन है, इसीलिए कई बार लोग देर रात को पास्ता खाकर सो जाते हैं, जबकि पास्ता में बहुत ज्यादा कार्बोहाइड्रेट व अन्य कई ऐसे पदार्थ होते हैं जिन्हें शरीर जल्दी से नहीं पचा पाता है। देर रात इसके सेवन से कब्ज व हाइपर एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

2. ज्यादा मसालेदार खाना या मिर्च युक्त खाना भी रात के समय शरीर में पित्त बढ़ाने का काम करता है। जब मिर्ची को अन्य विशेष घटकों के साथ मिलाया जाता है तो यह बहुत स्वास्थ्यप्रद और लाभकारी होती है, लेकिन अधिक मिर्च व मसाले वाला खाना बहुत हानिकारक होता है।

3. देर रात को मिठाई खाना भी सेहत की लिए ठीक नहीं होता है। मिठाई खाने से दांत खराब हो सकते हैं। मोटापा बढ़ता है। साथ ही, शरीर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

4. नूडल्स में बहुत हाई-कैलोरी होती है। इसलिए इनका सेवन सोने से पहले नहीं करना चाहिए। जब आपको भूख लगती है तो यह एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जो 30 मिनिट से भी कम समय में तैयार हो जाता है, लेकिन यह ध्यान रखें कि नूडल्स में कार्बोहाइड्रेट बहुत अधिक मात्रा में होता है जो वसा में बदल जाता है। सोने से पहले नूडल्स खाने से पेट से जुड़ी अनेक समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए सोने से पहले उच्च वसा युक्त पदार्थ से दूर रहना चाहिए।

5. नॉनवेज प्रोटीन और आयरन का बहुत अच्छा स्रोत है। यही कारण है कि रात के समय इसकी अधिक मात्रा लेने पर शांत और आरामदायक नींद नहीं आती है।

6. ज्यादा फाइबर वाली सब्जियां या खाद्य पदार्थ जैसे ब्रोकोली, प्याज, पत्तागोभी आदि का सेवन रात को सोने से पहले नहीं करना चाहिए। दरअसल, इनमें जल्दी न पचने वाले फाइबर (रेशे) की मात्रा बहुत अधिक होती है। इस वजह से आप बहुत अधिक समय तक पेट भरा हुआ महसूस करते हैं। रात में इन्हें खाने से पाचन तंत्र में फाइबर की गति बहुत कम होती है। इसके कारण पेट फूलने जैसी समस्या हो सकती है।

7. चीज बर्गर में अधिक मात्रा में वसा होती है। इस वजह से रात के समय इसे खाने से इसका ठीक से पाचन नहीं हो पाता है। इससे पेट से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

8. स्नैक्स, चिप्स आदि का सेवन भी सोने से पहले करने से शरीर को नुकसान होता है, क्योंकि इनमें बहुत अधिक मात्रा में मोनोसोडियम ग्लूटामेट होता है। इसके कारण नींद से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं।

9. सोने से पहले कभी डार्क-चॉकलेट भी नहीं खाना चाहिए। डार्क चॉकलेट में कैफीन और अन्य कई ऐसे पदार्थ होते हैं। जो दिल की कार्य करने की क्षमता को बढ़ा देते हैं। जिसके कारण गहरी नींद नहीं आ पाती है और मस्तिष्क भी शांत नहीं रह पाता है।

10. रात को खाने पर शरीर के लिए पिज्जा को पचाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि पाचन तंत्र को दिन के समय ही इसे पचाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है तो कल्पना कीजिए कि जब आप शाम के समय पिज्जा खाते हैं तो आपके पाचन तंत्र को कितनी मेहनत करनी पड़ती होगी।